सुकमा: छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश जहां एक ओर कोरोनावायरस के प्रभावित मरीजों की संख्या 114 पहुंच चुकी है, वहीं दूसरी ओ छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाका सुकमा में एक सप्ताह के भीतर 50 से अधिक सुअरों की मौत हो गई थी। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामले में मंत्री कवासी लखमा ने गंभीरता दिखाते हुए कलेक्टर चंदन कुमार एंव नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता मंडावी को जांच और सुअरों की मौत पर लगाम लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सफ़ाई व्यवस्था और पशु चिकित्सकों को मौके पर शिविर लगाने का भी निर्देश दिया है।
ग़ौरतलब है की दोरनापाल नगर पंचायत क्षेत्र में अचानक सुअरों और मुर्ग़ों की अज्ञात बीमारी से मौत होने लगी थी। मामले की जानकारी जैसे ही मंत्री कवासी लखमा तक पहुंची उन्होंने ने जिले स्तर के अधिकारियों से लेकर नगर पंचायत के सीएमओ अध्यक्ष से पुरे हालात की जानकारी लेकर हालात को क़ाबू करने के निर्देश दिए हैं। वहीं मंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन एंव नगर पंचायत हरकत में आए।