मंत्री चौबे बोले- पीएम का छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ रहा है भेदभाव पूर्ण रवैया, धान खरीदी को प्रभावित करना चाहती है केंद्र सरकार

मंत्री चौबे बोले- पीएम का छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ रहा है भेदभाव पूर्ण रवैया, धान खरीदी को प्रभावित करना चाहती है केंद्र सरकार

मंत्री चौबे बोले- पीएम का छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ रहा है भेदभाव पूर्ण रवैया, धान खरीदी को प्रभावित करना चाहती है केंद्र सरकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: October 30, 2020 10:37 am IST

रायपुर: 2 नवंबर को होने वाली मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक को लेकर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए करारा प्रहार किया है। मंत्री चौबे ने कहा है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ की धान खरीदी को प्रभावित करना चाहती है। हमारी सरकार 1 नवंबर को ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ की तीसरी किस्त देने जा रहे हैं और इसी वित्तीय वर्ष में चौथी किश्त भी दी जाएगी। इस संबंध में 2 नवंबर को होने वाली मंत्रिमंडल उपसमिति की बैठक में फैसला लिया जाएगा।

Read More: CM भूपेश का रमन पर तंज, बोले- पूर्व CM ने मरवाही के लिए कोई काम नहीं किया.. लोगों की मांग पर बनाया नया जिला

उन्होंने आगे बताया कि केंद्र सरकार ने निर्देश जारी किया है कि जूट के बारदाने में ही धान की खरीदी की जाए। हमने प्लास्टिक के बारदाने में खरीदी की तैयारी कर ली थी। बारदाने की उपलब्धता को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। धान खरीदी के लिए हमें 14 लाख गठान बारदाने की तत्काल जरूरत है, केंद्र सरकार अभी भी सकारात्मक रूप नहीं दिखा रही है।

 ⁠

Read More: वाल्मीकि जयंती पर कांग्रेस-बीजेपी पार्टियां आयोजित करेंगी कई कार्यक्रम, तकरीबन एक दर्जन सीटों पर निर्णायक होंगे दलित वोट

1 नवम्बर से धान खरीदी की भाजपा मांग पर मंत्री चौबे ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा को तो धान खरीदी के बारे में बोलने का नैतिक अधिकार ही नहीं है। उन्होंने न तो बोनस दिया और न तो 2100 रुपए में धान खरीदा। हर चुनाव में भाजपा ने केवल जुमलेबाजी करके किसानों को छलते रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ सदा ही भेदभाव पूर्ण रवैया रहा है। पीडीएस और राइस मिल में भी सीमित बारदाने हैं जो आने शुरू हो चुके हैं। केंद्र से हमें जीएसटी के 4800 करोड़ रुपए लेना है। हमने धान खरीदी के लिए 800 नई समितियां भी गठित की है। इस सबको लेकर भी मंत्री मण्डल उप समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

Read More: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, शहर अध्यक्ष सहित 21 कांग्रेसियों के खिलाफ FIR दर्ज, विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

उन्होंने कर्मचारियों को कोरोना काल की प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर कहा सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि 1 नवंबर को कुछ कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। मीडिया से बात करते हुए मंत्री चौबे ने भाजपा के खेत सत्याग्रह के बारे में कहा कि बीजेपी के 15 साल की हुकूमत में छत्तीसगढ़ के 19 हजार किसानों ने आत्महत्या की थी। उनमें से एक को भी मुआवजा दिया गया था क्या? रमन सिंह और भाजपा नेता पहले ये बताएं। हमसे ही मुआवजे की मांग करने के बजाए, पीएम मोदी से भी मांग करें कि उन किसानों को मुआवजा दिया जाए।

Read More: पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- ऐसी वाशिंग मशीन अभी तक नहीं बनी जो इन दागदार चेहरों के गहरे दागों को धो सके..


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"