मंत्री शर्मा-वर्मा ने बीजेपी पर किया पलटवार, बागी विधायकों की प्रेस कांफ्रेंस पर दी सफाई, कहा- चोर कह रहे हैं कि हम पर हमला हो जाएगा

मंत्री शर्मा-वर्मा ने बीजेपी पर किया पलटवार, बागी विधायकों की प्रेस कांफ्रेंस पर दी सफाई, कहा- चोर कह रहे हैं कि हम पर हमला हो जाएगा

  •  
  • Publish Date - March 17, 2020 / 08:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार पर संकट के बीच राज्यसभा सीटों के चुनाव पर भी बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है। दोनों पार्टियों के बीच वार – पलटवार जारी है। ताजा घटनाक्रम में मंत्री पी सी शर्मा का बयान सामने आया है। शर्मा ने कहा कि हम बहुमत में है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक मनोज चौधरी के बड़े भाई ने लिखा राज्यपाल को पत्र, ‘क…

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए मंत्री पी सी शर्मा ने कहा कि चोर कह रहे हैं कि हम पर हमला हो जाएगा । बीजेपी पर आरोप लगाते हुए मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि बीजेपी राज्यपाल पर फ्लोर टेस्ट जल्दी कराने का दबाब बना रही है ।  बंगलुरु मे विधायकों की पत्रकार वार्ता पर कहा कि बंदूक की नोंक पर उनसे मनचाही बात बुलवाई जा रही है। पत्रकार वार्ता करनी है तो भोपाल आकर करें।

ये भी पढ़ें- DGP अवस्थी का सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश, कहा- सर्चिंग में लाएं …

मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी सरकार पर किसी खतरे से इंकार किया है। वर्मा ने कहा कि हमारे पास है पूर्ण बहुमत, आंकड़ा साबित कर देंगे। भाजपा ने खरीद फरोख्त की बहुत कोशिश की है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 18 विधायकों की बलि चढ़ाई है।