BJP सांसद मोहन मंडावी के विवादित बयान पर बोले मंत्री शिव डहरिया, कहा- अब क्या रमन सिंह उनसे मांगेंगे इस्तीफा?
BJP सांसद मोहन मंडावी के विवादित बयान पर बोले मंत्री शिव डहरिया, कहा- अब क्या रमन सिंह उनसे मांगेंगे इस्तीफा?
रायपुर। बीजेपी सांसद मोहन मंडावी के हाथरस मामले में विवादित बयान सामने आने के बाद अब कांग्रेस आक्रामक हो गई है। सांसद के बयान पर मंत्री शिव डहरिया ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि मेरे बयान पर रमन सिंह इस्तीफ़ा मांग रहे थे.. अब क्या रमन सिंह सांसद मंडावी से इस्तीफ़ा मांगेंगे?
Read More News: जाति सत्यापन समिति के समक्ष आज पेश होगी ऋचा जोगी, मामले की होगी सुनवाई
क्या भाजपा के नेता मंडावी का पुतला फूंकेंगे। BJP हमेशा अपने नेताओं को बचाने का प्रयास करती है। इस मामले में भी ऐसा ही करेगी। आईबीसी 24 से बातचीत के दौरान मंत्री डहरिया ने कहा कि इस बयान पर अब बीजेपी धरना प्रदर्शन नहीं करेगी।
Read More News: महासमुंद में दो मासूम की कुएं में डूबने से मौत, खेलते समय हुआ हादसा
PCC चीफ ने की कड़ी निंदा
हाथरस पर विवादित बयान सामने आने पर धीरे-धीरे कांग्रेस के आला नेताओं के तीखे बयान सामने आ रहे हैं। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि BJP सांसद के बयान की कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। BJP हमेशा वोट के नाम पर राजनीति करती है। आगे कहा कि हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर देश को भ्रमित करती है। इसी क्रम में कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि BJP सांसद का बयान बेहद आपत्तिजनक है। जांच को प्रभावित करने बनावटी कहा गया है। मंडावी का बयान महिला विरोधी है।
Read More News: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल आज मरवाही दौरे पर, 8 गांवों में करेंगे जनसम्पर्क
हाथरस को बताया बनावटी
दरअसल सांसद मंडावी खुलकर हाथरस मामले में कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोलते हुए हाथरस घटना को बनावटी बताया। कहा कि वहां किसी प्रकार का अत्याचार नहीं हुआ है। हाथरस मामले को अत्याचार बनाकर कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता वहां पहुंच रहे हैं और बनावटी प्रदर्शन कर रहे हैं।
Read More News: पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह बोले- मुरैना में ऐतिहासिक होगी कमलनाथ की चुनावी सभा, लोग कह रहे गद्दार नहीं, चाहिए खुद्दार

Facebook



