पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह बोले- मुरैना में ऐतिहासिक होगी कमलनाथ की चुनावी सभा, लोग कह रहे गद्दार नहीं, चाहिए खुद्दार | Former minister Brijendra Singh said - Kamal Nath's election meeting will be historic in Morena

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह बोले- मुरैना में ऐतिहासिक होगी कमलनाथ की चुनावी सभा, लोग कह रहे गद्दार नहीं, चाहिए खुद्दार

पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह बोले- मुरैना में ऐतिहासिक होगी कमलनाथ की चुनावी सभा, लोग कह रहे गद्दार नहीं, चाहिए खुद्दार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : October 12, 2020/4:36 am IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई। बीजेपी और कांग्रेस प्रमुख सियासी पार्टियां ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर रही हैं। सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। वहीं सभी विधानसभा सीटों में जाकर चुनावी सभाएं करना शुरू कर दिए हैं।

Read More News: धरसींवा में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में चाकूबाजी, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 14 अक्टूबर को मुरैना के सुमावली विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा स्थल को देखने पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कह कि मुरैना में कमलनाथ की सभा ऐतिहासिक सभा होगी। शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता​ शिवराज सरकार से नाराज है। तभी तो वह अपनी गलतियां पर घुटने टेक रहे है।

Read More News: नवरात्रि में मंदिरों में नहीं होगा सामूहिक यज्ञ, कन्या भोज पर भी लगी रोक, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

बृजेंद्र सिंह राठौर ने आगे कहा कि मंदसौर में किसानों पर गोलियां चलवाई, व्यापम का फर्जीवाड़ा, महिलाओं पर अत्याचार हुए, किसानों ने आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है। अब वह जनता के बीच जाकर घुटने टेक रहे है, तो अच्छा है,उन्हें माफी भी मांगनी चाहिए। मध्य प्रदेश जागरूक हो गया है। विधायकों की खरीद-फरोख्त आम आदमी नाराज है। लोग कह रहे कि गद्दार नहीं, बल्कि खुद्दार चाहिए। लक्ष्य हमेशा बड़ा होता है। हमारा लक्ष्य 28 सीटों में से 28 सीटें जीतने का है।

Read More News: तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने में बैंक सखियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका: मंत्री टीएस सिंहदेव

 
Flowers