मिशन 2019: दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, इधर शिवराज सिंह बीजेपी नेताओं से करेंगे मुलाकात

मिशन 2019: दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, इधर शिवराज सिंह बीजेपी नेताओं से करेंगे मुलाकात

मिशन 2019: दिग्विजय सिंह कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात, इधर शिवराज सिंह बीजेपी नेताओं से करेंगे मुलाकात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: March 27, 2019 4:58 am IST

भोपाल। दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने भोपाल लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। दिग्विजय सिंह आज भोपाल में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव को लेकर दिग्गी मंथन करेंगे। तो इधर बीजेपी ने भले ही भोपाल से दिग्गी के सामने किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की हो लेकिन शिवराज सिंह चौहान का नाम लगभग तय माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:गोवा में एमजीपी का भाजपा में विलय, 36 सदस्यों वाले सदन में बीजेपी के अब 14 विधायक

बता दें कि, शिवराज सिंह भी आज भोपाल में नेताओं से मुलाकात करेंगे। एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। इधर सीएम कमलनाथ के छिंदवाड़ा दौरे का आज तीसरा दिन है । आज भी सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार करेंगे। छिंदवाड़ा की सभा में नकुलनाथ भी शामिल हो सकते हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें:लोकसभा चुनाव 2019: क्या राजधानी में बीजेपी की बादशाहत रहेगी बरकरार!

चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने मिशन 2019 में जुटी है।कांग्रेस छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को मैदान में उतार सकती है। जिसके चलते छिंदवाड़ा सीट से नकुलनाथ के चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।


लेखक के बारे में