छत्तीसगढ़ में मानसून जैसे हालात, रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, पेंड्रा में बीते 8 घंटे से हो रही जोरदार बारिश

छत्तीसगढ़ में मानसून जैसे हालात, रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, पेंड्रा में बीते 8 घंटे से हो रही जोरदार बारिश

छत्तीसगढ़ में मानसून जैसे हालात, रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश, पेंड्रा में बीते 8 घंटे से हो रही जोरदार बारिश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: May 11, 2021 2:05 am IST

रायपुर, पेंड्रा, छत्तीसगढ़। प्रदेश में बीते सप्ताह से मौसम का कहर जारी है। तेज हवाओं के साथ आज सुबह फिर मौसम में जबरदस्त बदलाव हो गया। राजधानी रायपुर में सुबह 7 बजे आसमान में छाए काले बादलों की वजह से दिन रात जैसा लगने लगा। तेज हवाओं के साथ कई जिलों में बारिश हो रही है। जिसके चलते प्रदेश में मानसून की स्थिति बन गई है।

Read More News: कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने बुलाई कैबिनेट बैठक, मंत्रियों से इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

इस जिले में चार दिनों से लगातार हो रही बारिश

 ⁠

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते बिजली गुल है। इलाके सहित अमरकंटक में तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Read More News: बाराती बनकर पहुंची पुलिस, तो पंडाल छोड़कर फरार हुए दूल्हा और रिश्तेदार, बनकर तैयार था 300 से अधिक लोगों का खाना

बारिश के साथ तेज हवाओं के चलते करीब एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कुदरत का कहर नजर आ रहा है। कहीं पेड़ गिर गए तो कहीं कुछ कच्चे मकानों को भारी नुकसान हुआ है। बेमौसम बारिश के चलते शहरी इलाकों में कई जगहों पर जलजमाव के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More News: टिकट लेने से पहले चेक कर लें ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे ने कई गाड़ियों को किया कैंसिल

बता दें कि पिछले चार दिनों से इलाके में रोज शाम तेज हवाओं के साथ बारिश का सिलसिला जारी ​​है। सोमवार रात भर बारिश होने के चलते करीब तीन सौ गांवों की बिजली भी रात भर गुल रही। वहीं इस बारिश के बाद अब मौसमी बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ती जा रही है।

Read More News:  लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते पांच आरोपी पकड़ाए, मौके से 2 लाख 10 हजार रुपए नगद जब्त


लेखक के बारे में