विधानसभा में कोरोना की गूंज, विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव स्वीकार, धान और मक्का बीज खरीदी का मुद्दा उठा
विधानसभा में कोरोना की गूंज, विपक्ष का स्थगन प्रस्ताव स्वीकार, धान और मक्का बीज खरीदी का मुद्दा उठा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के चार दिवसी मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र की कार्रवाई शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों की कोरोना जांच की व्यवस्था करने की जानकारी दी।
Read More News: इस जिले में एक हफ्ते का फिर होगा लॉकडाउन, पटना जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश, ये सेवाएं रहेंगी बंद…देखिए
जिसके बाद सदन में सवाल-जवाब का दौर शुरू हुआ। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल ने सदन में सवाल पूछकर सत्तापक्ष से जवाब मांगा। ध्यानाकर्षण में धान और मक्का बीज ख़रीदी का मुद्दा उठा। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि ऑर्डर देने के बावजूद बीज की सप्लाई समय पर नहीं हुई। बीजों की गुणवत्ता की जाँच भी नहीं हुई है। इस पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा ख़राब बीज देने वाले कंपनियों पर होगी कार्रवाई। इन कंपनियों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।
Read More News: सुशांत सिंह की मौत पर मुंबई पुलिस ने किए 10 अहम खुलासे, रिया चक्रवर्ती से लेकर दिशा सलियन तक की गई जांच
ध्यानाकर्षण में खैरागढ़ जल आवर्धन योजना में अनियमितता का मुद्दा उठा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने इसे लेकर सत्ता पक्ष सरकार से जवाब मांगा। नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने इस पर जवाब दिया। कहा कि खैरागढ़ जल आवर्धन योजना का काम नियमानुसार किया गया।
नेता प्रतिपक्ष ने PWD मंत्री से उच्च पदों पर सीनियर अधिकारियों की पदस्थापना क्यों नहीं होने को लेकर सवाल किया। इस सवाल पर PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सरकार सामान्य प्रशासन के निर्देशों का पालन कर रहे हैं। अधिकारियों की वरिष्ठता के आधार पर पदस्थापना किया जा रहा है।
Read More News: विधान परिषद के सभापति परिवार समेत कोरोना पॉजिटिव, बिहार सीएम ने भी कराई कोरोना जांच..देखिए
कोरोना संक्रमण मुद्दे पर विपक्ष ने लाया स्थगन प्रस्ताव
सदन में आज कोरोना संक्रमण का मुद्दा गरमाया रहा। विपक्ष ने कोरोना संक्रमण मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाया। विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने में विफल रही। विपक्ष ने क्वारंटाइन सेंटरों में लोगों की हो रही मौत पर उठाए सवाल। इस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरोना मामला सामने आने से पहले तैयारियां की। समय पर जांच कराने, स्क्रीनिंग कराने की शुरुआत की। क्वारंटाइन सेंटरों में बेहतर ढंग से व्यवस्थाएं की गई। वहीं स्थगन प्रस्ताव आने के बाद अब दोपहर 3 बजे से इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी।
Read More News: बॉलीवुड की इन खूबसूरत अभिनेत्रियों ने बाप-बेटे दोनों के साथ किया रोमांस, दशकों तक लोगों के दिलों में भी किया राज
इस दौरान सदन में संसदीय सचिवों की नियुक्ति पर विपक्ष ने CM भूपेश बघेल का जवाब मांगा।सीएम ने कहा कि इस विषय पर सदन में चर्चा की आवश्यकता नहीं है। मामले पर हाईकोर्ट के निर्णय की जानकारी भाजपा सरकार ने नहीं दी। विधि मंत्री ने कहा कि संसदीय सचिव मंत्रियों की सहयोग के लिए बनाये गए हैं।
पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को दी गई श्रद्धांजलि
बता दें कि मानसून सत्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ जनता पार्टी के दिवंगत नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान राज्य की राजनीति और विकास में उनके योगदान पर चर्चा हुई। वहीं आज दूसरे दिन सदन में सवाल-जवाब का दौर शुरू हुआ।
Read More News: इस जिले में एक हफ्ते का फिर होगा लॉकडाउन, पटना जिला प्रशासन ने जारी किए आदेश, ये सेवाएं रहेंगी बंद…देखिए

Facebook



