ईद के चांद का हुआ दीदार, शुरू हुआ बधाइयों का दौर सोमवार को पूरे छत्तीसगढ़ में मनाई जाएगी ‘ईद’

ईद के चांद का हुआ दीदार, शुरू हुआ बधाइयों का दौर सोमवार को पूरे छत्तीसगढ़ में मनाई जाएगी 'ईद'

  •  
  • Publish Date - May 24, 2020 / 02:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

रायपुर: रमजान उल मुबारक महीने का 30वां रोजा रविवार को रोजेदारों ने मुकम्मल किया। इसके साथ ही रविवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ईद के चांद का दीदार हो गया है। इसके साथ ही अब सोमवार को पूरे प्रदेश में ईद मनाई जाएगी। चांद का दीदार होते ही ईद की बधाइयों का दौर शुरू हो गया है। बता दें कि लॉकडाउन के चलते ईदगाह, मस्जिदों में ईद की नमाज नहीं होगी। वक्फ बोर्ड ने पहले ही प्रदेशभर के मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील कर घर से नमाज अदा करने की अपील की है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 11 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 29 नए मामले आए सामने

ईद पर करें ये काम

  • ईद के दिन गुस्ल करें, अच्छे कपड़े पहने, खुशबू व सूर्मा लगाएं और खजूर जरूर खाएं। ये सुन्नत है। इसका एहतिमाम करें।

  • नमाज से पहले गरीबों को सदका जरूर दे। सदका ए फित्र की रकम प्रति व्यक्ति 66 रुपये निर्धारित है।

  • ईद उल फित्र के दिन भी लॉकडाउन की पाबंदी करें

  • अपने अपने घर में रहें। किसी से मिलने न जाएं।

  • ईद के दिन न किसी से हाथ मिलाएं और न गले मिलें।

  • अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को ईद की मुबारकबाद मोबाइल फोन और सोशल मीडिया के जरीए से दें।