‘नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी’ योजना में 100 करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार, बृजमोहन के आरोप पर मोहन मरकाम का करारा जवाब

'नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी' योजना में 100 करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार, बृजमोहन के आरोप पर मोहन मरकाम का करारा जवाब

  •  
  • Publish Date - June 22, 2021 / 05:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी’ योजना में बीजेपी ने सौ करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है। बीजेपी की ओर से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ गोठान बनाने के नाम पर सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का भ्रष्टाचार हुआ है।

Read More: नमाज पढ़कर लौट रहे इंस्पेक्टर पर आतंकियों ने किया हमला, अस्पताल पहुंचने से पहले थम गई सांसें

पूर्व मंत्री अग्रवाल ने आगे कहा कि नरवा योजना से एक एकड़ का भी सिचांई का रकबा बढ़ नहीं सका है। गायों के लिए ऐसी योजना बनी हैं कि गाय सड़कों पर आ गई। वहीं घुरवा योजना के तहत जो कम्पोजिट खाद बनाया गया है उसे खरीदने के लिए किसानों दवाब डाला जा रहा है।

Read More: बी ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकीं हैं ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया भाभी, लेकिन आज खुद नहीं देखना चाहेंगी उस सीन को

इन आरोपों पर पलटवार करते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी के पास अब कोई काम नहीं हैं, तो कुछ भी आरोप लगा रही है। हमारी योजना से लोगों के चेहरों पर खुशी झलक रही है। धान बेचेने के बराबर लोग गोबर बेच कर भी कमा रहे हैं।

Read More: 10 महीने से मुख्यमंत्री के छायाचित्र के सामने घंटानाद, पूर्व DRUCC सदस्य का अनोखा सत्याग्रह, जानिए पूरा मामला