नहर में डूबने से बेटियों समेत मां की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

नहर में डूबने से बेटियों समेत मां की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

नहर में डूबने से बेटियों समेत मां की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: May 16, 2021 8:50 am IST

श्योपुर। बीरपुर तहसील के हारकुई गांव में नहर में डूबने से 2 बेटी और मां की मौत हो गई है। मां और दोनों बेटी नहर पर नहाने गई थीं।

ये भी पढ़ें- कोविड-19: दिल्ली में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया

नहाते समय नहर में पैर फिसलने से  हादसा हुआ है। तीनों की डूबने से मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें-
समुद्र में नौका पलटने से एक की मौत, छह लापता

 ⁠

बता दें कि अक्सर एक दूसरे को बचाने  के चक्कर में लोग अपनी जान गंवा देते हैं। इस हादसे में अभी इस तरह की बात तो सामने नहीं आई है, लेकिन ध्यान रहे कि यदि कोई डूब रहा है तो उसे बचाने के लिए सुरक्षित उपाय अपनाए जाने चाहिए। वही व्यक्ति पानी में उतरे जिसे बेहतर तरीके से तैरना आता हो, डूबते को बचाने के लिए रस्सी आदि साधनों का उपयोग करने की कोशिश करना चाहिए।

ये भी पढ़ें-सड़क पर खड़ी हिल रही थी ऐम्बुलेंस, शक होने पर पुलिस ने देखा तो फटी …


लेखक के बारे में