कोविड-19: दिल्ली में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया | Covid-19: Lockdown extended for another week in Delhi

कोविड-19: दिल्ली में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया

कोविड-19: दिल्ली में एक और सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : May 16, 2021/7:05 am IST

नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लागू लॉकडाउन की अवधि एक और सप्ताह बढ़ाए जाने की रविवार को घोषणा की।

दिल्ली में 19 अप्रैल को लॉकडाउन लागू किया गया था और इसकी अवधि चौथी बार बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी में 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इससे पहले, लॉकडाउन कल (सोमवार) सुबह पांच बजे समाप्त होने वाला था।

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी हालात में सुधार हो रहा है और पिछले कुछ दिन से संक्रमण के मामलों और संक्रमण दर में कमी आई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है, क्योंकि यदि इस समय ढील दे दी गई, तो कोरोना वायरस को काबू करने में अब तक मिली सफलता पर पानी फिर जाएगा।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)