मां ने पाला था बेटों की तरह, 8 बेटियों ने मुखाग्नि देकर निभाया फर्ज, श्मशान घाट पर हर आंख हुई नम, देखें वीडियो

मां ने पाला था बेटों की तरह, 8 बेटियों ने मुखाग्नि देकर निभाया फर्ज, श्मशान घाट पर हर आंख हुई नम, देखें वीडियो

मां ने पाला था बेटों की तरह, 8 बेटियों ने मुखाग्नि देकर निभाया फर्ज, श्मशान घाट पर हर आंख हुई नम, देखें वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: July 9, 2021 8:54 am IST

बालाघाट । खैरलांजी क्षेत्र के डोंगरिया में 8 बेटियों ने मां का अंतिम संस्कार किया है। बेटे के मुखाग्नि देने पर सद्गति मिलने की रूढ़िवादी परंपरा को तोड़ते हुए बेटियों ने अपना फर्ज निभाया।

ये भी पढ़ें- पुडुचेरी में कोविड-19 के 126 नए मामले

85 वर्षीय दिवंगत मां भुरनबाई वडीचार का जब उनकी बेटियों ने अंतिम संस्कार किया ..तो श्मशान में उपस्थित लोगों के आंखों से आंसू छलक पड़े। भुरनबाई का कोई बेटा नहीं होने के कारण वह अपनी बेटी और दामाद चतुर्भुज ढोमने के साथ रह रही थी ।

 ⁠

ये भी पढ़ें- गर्भवती होने के बावजूद करती रही कोरोना मरीजों का इलाज, संक्रमित होन

6 जुलाई को मां के निधन के बाद उनकी बेटियों ने डोंगरिया तालाब किनारे अंतिम संस्कार किया। बेटियों का कहना है कि माता-पिता ने उनको बेटों की तरह पाला, बिना भेद-भाव सभी को अच्छी शिक्षा देकर अच्छे घरों में विवाह किया। इसीलिए बेटियों ने दाह संस्कार में शामिल होकर फर्ज निभाया ।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/F1DVPjoTcKc” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 


लेखक के बारे में