बिजली कंपनियों ने की टैरिफ में 12 फीसदी बढ़ोतरी की मांग, जन सुनवाई के बाद होगा फैसला

बिजली कंपनियों ने की टैरिफ में 12 फीसदी बढ़ोतरी की मांग, जन सुनवाई के बाद होगा फैसला

बिजली कंपनियों ने की टैरिफ में 12 फीसदी बढ़ोतरी की मांग, जन सुनवाई के बाद होगा फैसला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: May 29, 2019 12:17 pm IST

जबलपुर: लोकसभा चुनाव के बाद जैसे मध्यप्रदेश सरकार एक्शन मोड में नजर आ रही है। ठीक उसी प्रकार चुनाव निपटने के बाद बिजली कम्पनियों के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं। बिजली कंपनियों ने विद्युत नियामक आयोग में याचिका दायर करते हुए बिजली के दाम 12 प्रतिशत बढ़ाने की मांग की है। बता दें बिजली कंपनियों ने लोकसभा चुनाव से पहले भी एक याचिका लगाई थी, जिसमें टैरिफ में 1.59 प्रतिशत बढ़ाने की मांग की थी।

Read More: मोदी के नाम जेटली का खत, कहा- नहीं संभालेंगे मंत्री पद की जिम्मेदारी

बिजली कंपनियों ने अपनी याचिका में साल 2013-14 में हुए 3837 करोड़ के राजस्व घाटे का हवाला देते हुए 12 प्रतिशत बढ़ाने की मांग की है। मामले में विद्युत नियामक आयोग जनसुनवाई के बाद फैसला लेगा। बिजली कम्पनियों का कहना है कि कम टैरिफ के चलते कंपनियों को नुकसान वहन करना पड़ रहा है।

 ⁠

Read More: शैक्षिक संस्थानों पर निगरानी के लिए जांच दल गठित, नियमों का पालन ना करने पर होगी सख्त 

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार ने अपने चुनावी घोषण पत्र में बिलजी बिल हाफ करने का वादा किया था। वहीं, बीते दिनों सरकार ने 100 यूनिट खपत वाले उपभोक्ता को कंपनी 100 रुपए में बिजली देने की बात कही थी। सरकार ने यह भी कहा था कि इसका लाभ प्रदेश के 63 लाख परिवारों को मिलेगा।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"