Publish Date - May 10, 2021 / 11:18 AM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST
जबलपुर: जबलपुर सहित पूरे मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम शिवराज ने कहा है कि पूरे मप्र में कोरोना पॉजिटिविटी दर कम है। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 25 प्रतिशत से हटकर 16 प्रतिशत हो गई है। बहुत दिनों बाद 4 अंकों में किस आए हैं। सफर लंबा है चैन की सांस नहीं लेंगे, सरकार तीसरे स्टेज की कार्ययोजना बना कर चल रही है। संक्रमण की चेन तोड़ने का अभियान जारी रहेगा।
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वालों को लेकर कहा कि दवाओं और इंजेक्शंस में जिसने की गड़बड़ी वो हैवान हैं। ऐसे आरोपियों को जानवर कहना जानवरों का अपमान है। आरोपी कोई भी हो लेकिन सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने आगे कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान जारी रहेगा। गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को फ्री में कोरोना टेस्ट होगा। जबलपुर मेडिकल कॉलेज में ICU और ऑक्सीजन बेड की संख्या बढाई जाएगी। ब्लैक फंगस के इलाज के लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है। थर्ड वेव में बच्चों में संक्रमण बढने के मद्देनजर व्यवस्थाएं बढ़ाई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कल 11 हजार 051 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 24 घंटे में 86 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं कल 4 हजार 538 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 8 हजार 913 हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 6 हजार 420 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। प्रदेश में अब तक 6 लाख 71 हजार 763 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 5 लाख 56 हजार 430 मरीज स्वस्थ हुए हैं।