Third wave of Covid-19 : न तीसरी लहर की चिंता और न ही दो गज की दूरी, महाकाल मंदिर में श्रद्धालु उड़ा रहे कोरोना नियमों की धज्जियां | Third wave of Covid-19 : Neither the worry of the third wave nor the distance of two yards in mahakal temple

Third wave of Covid-19 : न तीसरी लहर की चिंता और न ही दो गज की दूरी, महाकाल मंदिर में श्रद्धालु उड़ा रहे कोरोना नियमों की धज्जियां

Third wave of Covid-19 : न तीसरी लहर की चिंता और न ही दो गज की दूरी, महाकाल मंदिर में श्रद्धालु उड़ा रहे कोरोना नियमों की धज्जियां

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : July 11, 2021/3:53 am IST

Third wave of Covid-19

उज्जैन महाकाल मंदिर में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है। महाकाल मंदिर परिसर में श्रद्धालु बिना मास्क के श्रद्धालु घूमते नजर आ रहे हैं।

Read More News: चोर ने चोरी किया नर्स का मोबाइल, स्टॉफ ब्वॉय के साथ मिले कई अश्लील वीडियो, फैमिली ग्रुप में कर दिया वायरल

मंदिर प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार परिसर में जमी भीड़ को नियंत्रित करने या रोकने टोकने के लिए मौजूद नहीं है। बता दें कि उज्जैन का विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर 28 जून से आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है।

Read More News:  OBC-ST-SC…जात साधे…सब साधै! कांग्रेस-बीजेपी के बीच चल रही जाति की सियासत का क्या असर होता है? 

यहां पर श्रद्धालु ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से अपना स्लॉट बुक कराकर बाबा महाकाल के दर्शन कर रहे हैं। वही दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं से कोरोना गाइडलाइन का पालन भी कराया जाना है। लेकिन गृह विभाग के दिशा निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है।

Read More News:  सियासी दंगल में फिर दांव पर दलित! क्या 2023 के चुनाव में छत्तीसगढ़ में हावी रहने वाला है जातिवाद? 

 
Flowers