मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ राहत की खबर, 9 दिनों में 148 मरीज हुए स्वस्थ | News of relief against corona virus in Madhya Pradesh 148 patients healthy in 9 days

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ राहत की खबर, 9 दिनों में 148 मरीज हुए स्वस्थ

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ राहत की खबर, 9 दिनों में 148 मरीज हुए स्वस्थ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : April 23, 2020/6:15 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 हजार 5 सौ 87 पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक 80 मौतें हुई हैं। जबकि 1 सौ उनहत्तर मरीज ठीक हो चुके हैं। इस बीच एक राहत की खबर मध्यप्रदेश के लिए है। प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर 31 फीसदी हो गई है, जो एक संतोषजनक खबर है। रिकवरी ट्रेंड को अगर देखे तो प्रदेश के पहले 20 दिनों में सिर्फ 31 मरीज ठीक हुए थे, लेकिन ताजा आंकड़े देखें तो 9 दिनों में रिकवर होने वालों की संख्या में 148 है।

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: PM मोदी 24 अप्रैल को देशभर की ग्राम पंचायतों को करेंग…

हालांकि प्रदेश के लिए एक चिंता की बात भी कि यहां मौत का आकंडा भी तेजी से बढ रहा है। 23 अप्रैल सुबह के आंकड़ों पर गौर करें तो जबलपुर में 4, ग्वालियर में 1, उज्जैन में 20 नए केस सामने आए हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित इंदौर जिला है। इंदौर में 923 पॉजिटिव मरीज हैं। इनमें 52 की मौत हुई है.. और 74 लोग इलाज से ठीक हुए हैं। भोपाल में मरीजों का आंकड़ा 303 पर पहुंच गया है। जहां 7 की मौत और उन्यासी लोग इलाज से ठीक हुए हैं, ठीक हुए मरीजों में 44 मरीजों की रिपोर्ट कल निगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज किया गया।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री डॉ. लियो वाराडकर से की फोन पर …

उज्जैन में 53 मरीजों में 7 की मौत हुई है, और 5 लोग इलाज से ठीक हुए हैं.. उज्जैन में सामने आए नए पॉजिटिव केस में चैरिटेबल अस्पताल की 2 नर्स और डॉक्टर परिवार का एक सदस्य भी शामिल है। इधर, खरगोन में 45 मरीजों में 3 की मौत हुई है.. और 3 मरीज ठीक हुए हैं। धार में 41 मरीजों में 1 की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- खैर नहीं अब स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला करने वालों की, मोदी सरकार ने …

जबलपुर में 31 मरीजों में 1 की मौत हुई है.. और और 7 लोग इलाज से ठीक हुए हैं। ग्वालियर में 8 मरीजों में 6 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं। देवास में 18 पॉजिटिव मरीजों में 1 की मौत हुई है। छिंदवाड़ा में 4 पॉजिटिव मरीज हैं, जहां 1 मरीज की मौत हुई है। मंदसौर में 8 मरीजों में 1 की मौत हुई है। वहीं, आगर मालवा में 11 मरीजों में 1 ने दम तोड़ा है। खंडवा में 32 और बड़वानी, रायसेन, होशंगाबाद में चौबीस-चौबीस मरीज सामने आए हैं।

 
Flowers