जीरम हमले की NIA जांच पर उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र का बड़ा बयान, कहा- खो चुके हैं NIA पर से विश्वास

जीरम हमले की NIA जांच पर उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र का बड़ा बयान, कहा- खो चुके हैं NIA पर से विश्वास

  •  
  • Publish Date - June 21, 2020 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

राजनांदगांव: जीरम घाटी हमले में मारे गए कांग्रेस नेता उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र मुदलियार मामले की एनआईए जांच को लेकर बड़ा बयान दिया है। जितेंद्र ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि एनआईए ने 2013 जीरम घाटी नक्सल हमले की जांच की, जिसमें 29 लोग मारे गए थे। हम एनआईए पर से विश्वास खो चुके हैं और चाहते हैं कि एसआईटी जांच करे। मामले में जांच की जाए कि हमले के पीछे कोई साजिश थी।

Read More: भारत-चीन विवाद के बीच चीनी कंपनी ने किया भारत में 100 करोड़ डॉलर ​का निवेश, गलवान घाटी में झड़प के दिन ही हुआ समझौता

बता दें कि बीते दिनों जितेंद्र मुदलियार ने जीरम हमले को लेकर एफआईआर दर्ज कराया था। जितेंद्र मुदलियार ने हत्या का ममला दर्ज करया था। मामले को लेकर जितेंद्र मुदलियार बस्तर एसपी को ज्ञान सौंपा था।

Read More: कांवड़ यात्रा पर कोरोना का ग्रहण, तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर लिया रोक लगाने का फैसला

गौरतलब है कि साल 2013 में 25 मई के दिन ही जीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस नेताओं और उनकी सुरक्षा में तैनात जवानों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। इस नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। जीरम घाटी नक्सली हमले में 32 लोगों की जान गई थी। दिग्गज कांग्रेसी नेता महेन्द्र कर्मा और तत्कालीन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नंद कुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल और उदय मुदलियार सहित कई कांग्रेस नेताओं को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया था।

Read More: दुल्हन के वरमाला पहनाने से पहले ही दूल्हे को पुलिस ने पहनाया हथकड़ी, जानिए क्या है मामला