रायपुर में अपराधों की संख्या में कमी आई, 2019 के मुकाबले 2020 में कम हुए अपराध, देखें आंकड़े

रायपुर में अपराधों की संख्या में कमी आई, 2019 के मुकाबले 2020 में कम हुए अपराध, देखें आंकड़े

  •  
  • Publish Date - January 8, 2021 / 03:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

रायपुर । कोरोना के दौरान  राजधानी रायपुर में अपराधों की संख्या में कमी आई है। रायपुर एसएसपी अजय यादव ने साल 2020 के अपराध के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि साल 2019 के मुकाबले 2020 में कम अपराध हुए हैं।

ये भी पढ़ें- भोपाल को छोड़कर पूरे मध्यप्रदेश में होगा वैक्सीन का ड्राई रन, अस्पतालों में ऐसी रहेगी

 साल 2019 में हत्या के 76, तो 2020 में 75 मर्डर हुए हैं। बलात्कार के 2019 में 283 प्रकरण आए थे, वहीं 2020 में रेप 246 प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं। लूट के मामले 2019 में 86 तो 2020 में 55 रह गए, 2020 में चोरी की 11 सौ 37, धोखाधड़ी के 258 और आगजनी के 29 मामले सामने आए हैं।  वहीं छेड़छाड़ के 183, यौन उत्पीड़न के 39 मामले सामने आए हैं।  रायपुर में 2020 में लूट के 55 केस में 49 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

ये भी पढ़ें- PM मोदी प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ

2019 में 5 हजार 467 लीटर तो साल 2020 में 10 हजार 203 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है, राजधानी पुलिस ने नए साल में नशे और सायबर अपराधों पर फोकस रखने का लक्ष्य रखा है ।