मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार 299, स्वस्थ हुए 5 हजार 3

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार 299, स्वस्थ हुए 5 हजार 3

  •  
  • Publish Date - June 2, 2020 / 01:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। 24 घंटे में एक 194 नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार 299 पहुंच गई है। इस महामारी से अब तक 358 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं, जबकि 5 हजार तीन लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना से जंग जीतकर ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें- स्ट्रीट फूड वेंडरों के लिए निर्देश जारी, केवल पार्सल सुविधा के साथ लगानी होगी

कोरोना हॉटस्पॉट बने इंदौर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, यहां एक दिन में मिले 53 नए मरीजों को मिलाकर संक्रमितों की संख्या 3 हजार 5 सौ 39 पहुंच गई है। इंदौर में अब तक कुल 135 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि एक हजार 990 लोग ठीक भी हुए हैं।

ये भी पढ़ें- CIMS का डॉक्टर निकला कोरोना पॉजिटिव, आज मिले 11 संक्रमितों के साथ जिले में एक्टिव मरीजों की

राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां संक्रमितों की कुल संख्या 15 सौ 11 हो गई है। जबकि 963 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं…इंदौर और भोपाल के बाद उज्जैन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण का केस है। यहां अब तक 688 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं…58 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 445 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं। वहीं बुरहानपुर में कुल मरीजों की संख्या 304 है.. जिसमें से 15 लोगों की मौत हो चुकी है… जबकि 235 लोग ठीक हो चुके हैं। इधर खंडवा की बात करें तो कुल मरीज 248 हैं। जिनमें से 13 लोग की मौत हो चुकी है। जबकि 206 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।