शिकार करने को आए-शिकार होके चले, खनन माफिया को पकड़ने गए अधिकारी फंसे गड्ढे में,बामुश्किल निकाले गए | officials caught mining mafia in trapped pit, barely removed

शिकार करने को आए-शिकार होके चले, खनन माफिया को पकड़ने गए अधिकारी फंसे गड्ढे में,बामुश्किल निकाले गए

शिकार करने को आए-शिकार होके चले, खनन माफिया को पकड़ने गए अधिकारी फंसे गड्ढे में,बामुश्किल निकाले गए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : April 3, 2019/1:21 pm IST

विदिशा । जिले के कुरवाई क्षेत्र में अवैध रेत खनन माफियाओं को पकड़ने आई खनिज विभाग की टीम की जीप नदी के अंदर रेत खुदाई के दौरान बने गड्ढे में ही गिर गई । इस दुर्घटना में जीप में बैठे खनन अधिकारी घायल हो गए हैं। दरअसल खनिज विभाग को सूचना मिली थी कि कुरवाई तहसील के इमलिया घाट में अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है। आनन-फानन में अधिकारियों की एक टीम जीप में इमलिया घाट रवाना हुई।

ये भी पढ़ें- तेरा ग्रुप तुझे मुबारक, वॉट्सऐप लाया नया फीचर, बिना परमिशन नहीं किया जा सकेगा ऐड

इस दौरान अवैध खनन कर्ताओं को पकड़ने गई अधिकारियों की टीम खननकर्ताओं के बनाए गड्ढे की चपेट में आ गई और मामूली रुप से घायल हो गई । जिला खनिज अधिकारी रावत और खनिज इंस्पेक्टर सुमित गुप्ता के साथ 7 से 8 लोगों की टीम गाड़ी में बैठे थे। स्थानीय लोगों को जब इस बात का पता चला तो वह घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक्टर के जरिए बड़ी मशक्कत के बाद जीप को बाहर निकाला । अधिकारियों की इस कशमकश के बीच खनन करने वाले आरोपी यहां से नौ दो ग्यारह हो गए।