ऑनलाइन नामांकन में की जा रही गड़बड़ी, बीजेपी ने राज्य निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई शिकायत

ऑनलाइन नामांकन में की जा रही गड़बड़ी, बीजेपी ने राज्य निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई शिकायत

ऑनलाइन नामांकन में की जा रही गड़बड़ी, बीजेपी ने राज्य निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई शिकायत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: December 5, 2019 3:54 pm IST

रायपुर। प्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य निर्वाचन आयोग में जाकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों के कलेक्टर ऑनलाइन नामकंन के नाम पर मनमानी कर रहे हैं। BJP के विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेश चंद्र गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि कई वार्डो में विधानसभा लोक सभा में मतदान करने वाले मतदाताओं का नाम सूची में से काट दिये गये हैं जबकि नियम है कि मतदाताओं की सूची नहीं बदली जाएगी लेकिन प्रत्येक वार्ड में षड्यंत्रपूर्वक लगभग सौ लोगों का नाम डिलीट कर दिया गया है ।

ये भी पढ़ें- टिकट विरातण को लेकर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता का बगावती तेवर, कहा- ST-S…

यह भी आरोप लगाया कि जान बूझकर नामांकन कई जगह ऑनलाइन और कई जगह मेन्यूली की गई है, जिसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से की गई है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- धान खरीदी केंद्र में बड़ी लापरवाही, 3387 बोरा अधिक धान मिला फड़ में

इस शिकायत पर हीं राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि प्रदेश के कुछ जगहों पे ऑनलाइन नामांकन भर्ती में दिक़्क़त हो रही थी। वहां आदेशित कर दिया गया है कि पूर्ण रूप से व्यवस्था कराई जाए । ऑनलाइन करने के पीछे की मंशा ये है कि गल्तियों को पकड़ा जाए।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/g3WBfvVh2Kg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>


लेखक के बारे में