शादियों में सीमित लोगों को ही बुला सकेंगे, होली पर नहीं निकलेंगे जुलूस, कोरोना की नई गाइडलाइन जारी
शादियों में सीमित लोगों को ही बुला सकेंगे, होली पर नहीं निकलेंगे जुलूस, कोरोना की नई गाइडलाइन जारी
भोपाल। कोरोना के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्य सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी किया है। शिवराज सरकार के फैसले के मुताबिक अब कम लोगों की उपस्थिति में शादी कराने, नए सिरे से जिलों सख्ती बरतने, होली पर जुलूस नहीं निकालने की सख्त हिदायत दी गई है।
Read More News: हाईकोर्ट के जस्टिस शरद कुमार गुप्ता ने दिया इस्तीफा, नई जिम्मेदारी मिलने का दिया हवाला
इंदौर-भोपाल समेत 11 जिलों में होली पर गैर-जुलूस नहीं निकलेंगे। वहीं जहां रोजाना 20 से अधिक कोरोना के केस मिल रहे हैं वहां नए सिरे से सख्ती के आदश दिए हैं। वहीं जहां मामले 20 से कम है, वहां के लिए जिलास्तरीय कमेटी फैसला लेगी।
Read More News: आप की बात! वैक्सीनेशन…उम्र की सीमा क्यों?
बता दें कि मध्यप्रदेश में 22 मार्च को कोरोना के 1348 नए मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 754 मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 8592 है। मध्यप्रदेश में अब तक 2 लाख 77 हजार 75 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि अब तक 3908 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।
Read More News: सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में उठाया छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध का मामला, इन मामलों की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Facebook



