कॉलेजों में जारी है ओपन बुक पद्धति से परीक्षा, हजारों छात्र हो रहे सम्मिलित | Open book method continues in colleges thousands of students are joining

कॉलेजों में जारी है ओपन बुक पद्धति से परीक्षा, हजारों छात्र हो रहे सम्मिलित

कॉलेजों में जारी है ओपन बुक पद्धति से परीक्षा, हजारों छात्र हो रहे सम्मिलित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : July 10, 2021/9:01 am IST

बड़वानी।     वर्तमान में जिले के समस्त महाविद्यालयों में ओपन बुक पद्धति के माध्यम से सभी संकायो की स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं जारी है। संपूर्ण जिले में बीए द्वितीय वर्ष में लगभग 4000 विद्यार्थी, बीकॉम द्वितीय वर्ष में 500 विद्यार्थी एवं बीएससी 2 में लगभग 2000 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है। 

पढ़ें- बिना इजाजत लाउडस्पीकर बजाने पर 1 लाख तक जुर्माना..क…

जिले में नौ शासकीय महाविद्यालय एवं दो अशासकीय महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र एवं उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र बनाया गया है।

पढ़ें- वैक्सीनेशन सर्वे के नाम पर 4 लाख की लूट के मामले मे…

बीए 6 जुलाई से 10 जुलाई, बीकॉम द्वितीय वर्ष की 8 जुलाई से 12 जुलाई एवं बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 10 जुलाई से 15 जुलाई तक संपन्न होगी। यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य एन.एल गुप्ता या प्रशासनिक अधिकारी डॉ प्रमोद पंडित एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ सुरेश चंद्र जैन ने दी है।