राजधानी में खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 8 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर

राजधानी में खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 8 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए सुनहरा अवसर

  •  
  • Publish Date - April 15, 2019 / 04:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

रायपुर । राजधानी में खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से 22 अप्रैल से नियमित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में हॉकी,तीरंदाजी, साफ्टबॉल,बेसबॉल और एथलेटिक खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर कराने का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक बच्चों का खेल के प्रति रूझान जागृत करना है। इसका उद्देश्य प्रतिभावान बच्चों का चयन कर नियमित अभ्यास में शामिल करना है।

ये भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर जब धोनी को आई गहरी नींद… साक्षी के साथ जमीन पर सो गए

आपको बता दें कि यह शिविर पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगा, जिसमें 8 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को प्रशिक्षित किया जाएगा और इसके लिए बच्चों को खुद ही खेल किट लाने होंगे…जो बच्चे इस प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते हैं वो प्रशिक्षण स्थल में अपना पंजीयन करा सकते हैं।