सुकमा। मंत्री कवासी लखमा ने केरलापाल में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया । केरलापाल में धान खरीदी केंद्र खुलने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
ये भी पढ़ें- महंगी बिजली बिल के सवाल पर मंत्री तोमर बोले- मुख्यमंत्री से चर्चा क.
यहां के किसान लंबे समय से धान खरीदी केंद्र खोलने के मांग कर रहे थे। उत्साहित किसानों ने मंत्री कवासी लखमा को धान से तौला है।
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan और अजय देवगन की ‘मेडे’ में हुई अंगिरा धार की एंट्र…
केरलापाल मे केंद्र का शुभारंभ करने के दौरान मंत्री कवासी लखमा का हेलिकॉप्टर जब खेत में उतरा तो कई गांव के ग्रामीण यहां इकठ्ठा हो गए।