महंगी बिजली बिल के सवाल पर मंत्री तोमर बोले- मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद दूंगा बयान, अभी विभाग के हर क्षेत्र की कर रहा हूं समीक्षा | Minister Tomar said about expensive electricity bill - I will give statement after discussion with the CM

महंगी बिजली बिल के सवाल पर मंत्री तोमर बोले- मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद दूंगा बयान, अभी विभाग के हर क्षेत्र की कर रहा हूं समीक्षा

महंगी बिजली बिल के सवाल पर मंत्री तोमर बोले- मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद दूंगा बयान, अभी विभाग के हर क्षेत्र की कर रहा हूं समीक्षा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : December 3, 2020/6:17 am IST

जबलपुर। ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बरगी बांध स्थित जल विद्युत प्लांट का निरीक्षण किया है। ईस्ट डिस्कॉम के कॉल सेंटर का भी मंत्री ने निरीक्षण किया है। इस दौरान कर्मचारियों की वेतन विसगतियों की जानकारी मिलने के बाद जांच के निर्देश दिए हैं।

Read More News:  वरिष्ठ पत्रकार ललित सुरजन के निधन पर प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदेव साय और नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने जताया शोक

निरीक्षण दौरे को लेकर मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री तोमर ने कहा कि अभी ऊर्जा विभाग के हर क्षेत्र की समीक्षा कर रहा हूं। लगातार विद्युत उत्पादन इकाइयों को देख रहा हूं। वहीं शिकायत मिलने पर तुरंत जांच के निर्देश दे रहा हूं।

Read More News: राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, तीन युवतियों और दो युवक मिले संदिग्ध अवस्था में

इस दौरान मंत्री ने महंगी बिजली बिल को लेकर भी बयान दिया है। मंत्री तोमर ने कहा कि बिजली महंगी होगी या नहीं इसपर CM शिवराज से चर्चा के बाद ही बयान दूंगा। आगे कहा कि सौभाग्य योजना के घोटाले की पूरी जानकारी लूंगा। समीक्षा में बिजली कंपनियों के घाटे से उबारने के प्रयास होंगे।

Read More News: ‘घोषित अपराधी’ करार दिए गए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने लिया बड़ा 

कमलनाथ पर हमला बोलते हुए मंत्री तोमर ने कहा कि 15 महीनों में कमलनाथ सरकार क्यों नहीं घाटे को कम कर पाई। आगे कहा कि सरकार कोई भी जन हितैषी योजना को बंद नहीं करेगी। गृह ज्योति योजना को बंद करने की सरकार की कोई मंशा नहीं है। प्रदेश में सबसे महंगी बिजली देने के सवाल पर कहा कि विभाग की समीक्षा कर लूं फिर इस मुद्दे पर बात करूंगा।

Read More News: सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में किया लोक कला मार्ग का लोकार्पण, दादा-दादी नाना-नानी पार्क में पंथी, सुआ और राऊत नाच की झांकी

 
Flowers