हाथियों के धमक से छत्तीसगढ़ के शिमला में दहशत, कई मकानों को तोड़ा, 6 महीने से जमाए हुए हैं डेरा | Panic in Shimla, Chhattisgarh due to the threat of elephants, many houses were demolished

हाथियों के धमक से छत्तीसगढ़ के शिमला में दहशत, कई मकानों को तोड़ा, 6 महीने से जमाए हुए हैं डेरा

हाथियों के धमक से छत्तीसगढ़ के शिमला में दहशत, कई मकानों को तोड़ा, 6 महीने से जमाए हुए हैं डेरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:59 PM IST, Published Date : June 27, 2021/5:57 am IST

कोरिया, ​अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट में हाथियों का आतंक बदस्तूर जारीं है। यहां मैनपाट वनपरिक्षेत्र में 9 सदस्यीय हाथियों का दल लगातार अपना उत्पात मचा रहा है, जिससे मैनपाट वनपरिक्षेत्र का अलग-अलग रिहायशी इलाका गजराज के उत्पात से लगातार तबाह हो रहा है।

Read More News:  दिल्ली हवाई अड्डे पर इस महिला की हरकत से मच गई खलबली, पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा

हाथियों का दल यहां बीते 6 महीने से अपना डेरा जमाए हुए हैं और ग्रामीणों के मकानों को आए दिन तोड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ वन विभाग की चिंता और भी बढ़ गई है। ग्रामीण पूरी रात जगकर पेड़ों पर मचान बनाकर किसी तरह अपने और अपने परिवार वालों की जान बचाकर रात गुजार रहें हैं। वहीं मैनपाट वनपरिक्षेत्र के ग्राम बरडांड़ में आज पुनः 09 सदस्यीय हाथियों का दल दो भागों में बट गया।

Read More News:  मेयर और पार्षद घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन करवाने की करेंगे अपील, रायपुर में निकलेगी कोरोना जागरुकता रैली

वहीं हाथियों के दल ने ग्रामीणों के आधा दर्जन से अधिक मकान को तोड़ दिया। ग्रामीणों के मकान में रखे अनाज को भी चट कर दिया। वहीं हाथियों की चिंघाड़ सुनने के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। यहां हाथियों से बचने के लिए ग्रामीण गुलेल का सहारा लेते रहे हैं।

बता दें कि हाथियों के दल ने मैनपाट के बरडांड़ में फिर 7 मकानों को तोड़ा है ठीक इससे दो दिन पहलें हाथियों के दल ने 22 मकानों को तोड़कर तबाह किया था, जिससे मैनपाट में गजराज से हाहाकार मचा हुआ है। वहीं वन विभाग लगातार दावा कर रही है कि हाथियों के उत्पात पर जल्द ही लगाम लगाया जाएगा। लेकिन वन विभाग का यह दावा जमीनी स्तर पर पूरी तरह से फेल होता नजर आ रहा है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/GZ92f8H3wfI” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe> 

Read More News:  मानसून सत्र से पहले बीजेपी में बैठकों का दौर जारी, आज रायपुर आएंगे राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर

हाथियों का दल ग्रामीणों के मकानों को लगातार तोड़ रहा है। वहीं ग्रामीणों के मकानों के टूट जाने से उनकी चिंता बढ़ रही है। हालांकि वन विभाग का अमला ग्रामीणों के मकान टूटने पर मुआवजा देने की बात तो कर रहा है। लेकिन जान लेने पर उतारु हुए दंतैल से कब छुटकारा मिलेगा इसे लेकर चिंता सता रही है।  

Read More News: नोटों से भरी कार लगी पुलिस के हाथ, मिले इतने लाख कि रुपए गिनने मंगवाया गया मशीन, महाराष्ट्र के दो गिरफ्तार