भाजपा के 9 विधायक कर सकते हैं कांग्रेस के पक्ष में वोट, सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पंकज शर्मा ने किया दावा

भाजपा के 9 विधायक कर सकते हैं कांग्रेस के पक्ष में वोट, सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पंकज शर्मा ने किया दावा

  •  
  • Publish Date - March 15, 2020 / 05:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यसूची से फ्लोर टेस्ट के विषय को शामिल नहीं किए जाने के बाद एक बार फिर सियासी पारा चरम पर है। हर घंटें यहां सियासी तस्वीर बदल रही है। इसी बीच सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पंकज शर्मा ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है। पंकज शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश विधानसभा में भाजपा के 9 विधायक कर क्रास वोटिंग सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि कल सोमवार को फ्लोर टेस्ट नहीं होगा।

Read More: जेलों में बंद कैदियों से नही मिल पाएंगे परिजन, राशन कार्डधारियों को थंब इम्प्रेशन से 31 मार्च तक छूट

इससे पहले भाजपा विधायक दल फ्लोर टेस्ट की मांग को लेकर राजभवन पहुंचा थे। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और बीजेपी के मुख्य सचेतक नरोत्तम मिश्रा सहित कई भाजपा नेता थोड़ी देर में राज्यपाल टंडन से मुलाकात कर कल ही फ्लोर टेस्ट कराया जाए। बता दें कि राज्यपाल के निर्देश के बावजूद विधानसभा की कार्यसूची से फ्लोर टेस्ट के विषय को शामिल नहीं किया गया है।

Read More: IPS विवेक जौहरी दो साल तक पदस्थ रहेंगे DGP के पद पर, आदेश जारी

गौरतलब है कि कल से शुरू होने वाले बजट सत्र में विधानसभा की कार्यसूची से फ्लोर टेस्ट के विषय को को शामिल नहीं किया गया है। इस लिहाज से ये माना जा रहा है कि कल सदन में फ्लोर टेस्ट नहीं कराया जाएगा। बता दें कि राज्यपाल लालजी टंडन ने कल ही सीएम कमलनाथ को लिखे पत्र में स्पष्ट कहा था कि किसी भी शर्त में 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट कराया जाना है, सदन की कार्यवाही किसी भी शर्त में स्थगित नहीं की जाएगी। वहीं, विधानसभा की कार्यसूची राज्यपाल के अभिभाषण के बाद भाषण पर कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रस्ताव है।

Read More: मध्यप्रदेश में कल नहीं होगा फ्लोर टेस्ट? कांग्रेस नेताओं ने कहा- पहले विधायकों को वापस लाओ, हर घंटे बदल रही सियासी तस्वीर

वहीं, दूसरी ओर फ्लोर टेस्ट कराए जाने को लेकर कहा है कि कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि हमारे 16 विधायकों को भाजपा ने बंधक बना लिया है और इन हालातों में क्या फ्लोर टेस्ट करना संविधानिक होगा? इससे पहले आज ही सभी विधायकों ने एक पत्र जारी कर कहा था कि हम विधानसभा अध्यक्ष के सामने प्रस्तुत होने में असमर्थ हैं, कृपया इसे ही हमारा इस्तीफा समझा जाए।

Read More: भाजपा सांसद का बड़ा बयान, कहा- जिसने में भी मेरे साथ गलत किया वह मर गया या…