Watch Video: अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाला था संक्रमित मरीज, ऐन वक्त में डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान

Watch Video: अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाला था संक्रमित मरीज, ऐन वक्त में डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान

Watch Video: अस्पताल की दूसरी मंजिल से छलांग लगाने वाला था संक्रमित मरीज, ऐन वक्त में डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: August 23, 2020 9:58 am IST

जबलपुर। लॉकडाउन, सील और सन्नाटा, जबलपुर की सड़कों पर हर रविवार ऐसी तस्वीरें देखने को मिलती है, लेकिन कोरोनो वायरस के संकट में अब अस्पतालों से भी हैरान करने वाले नज़ारे सामने आने लगे हैं। ताजा मामला जबलपुर के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर का है, जहां आज सुबह एक बुजुर्ग कोरोना संक्रमण से तंग आकर कोविड केयर सेंटर की दूसरी मंजिल की एक खिड़की से कूदकर जान देने की कोशिश की।

Read More News: छत्तीसगढ़ में टोटल लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं में जारी रहेगी छूट

बुजुर्ग दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे पाता, उसके पहले ही अस्पताल के कर्मचारियों की नजर बुजुर्ग पर पड़ गई। वैसे ही बुजुर्ग को खिड़की पर चढ़ा देख कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कर्मचारियों के शोर मचाते देखते कोविड केयर सेंटर में हंगामे और अफरातफरी का माहौल बन गया।

 ⁠

Read More News: विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में होगा शक्ति परीक्षण, विशेष सत्र की अधिसूचना जारी

जिसके बाद कोविड केयर सेंटर प्रशासन ने मामले की खबर गढ़ा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस ने केयर सेंटर के कर्मचारियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को नीचे उतार जान बचाई। बताया जाता है कि जबलपुर जिले के बेला गांव का रहने वाला 76 साल का बलभद्र सिंह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती हुआ है,और कोविड 19 से परेशान होकर उसने आज खुदकुशी जैसा कदम उठाने की कोशिश की,फ़िलहाल पुलिस और अस्पताल प्रशासन अब बुजुर्ग को परिजनों और मनोचिकित्सक के सहारे समझाने की कोशिश में जुट गई है,ताकि बुजुर्ग को जिंदगी की एहमियत समझाई जा सके।

Read More News: देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 69,239 नए मरीज


लेखक के बारे में