सही समय पर इलाज ना मिलने से हुई थी प्यून की मौत, रात में ड्यूटी से नदारद रहने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई

सही समय पर इलाज ना मिलने से हुई थी प्यून की मौत, रात में ड्यूटी से नदारद रहने वाले कर्मियों पर होगी कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - April 2, 2019 / 04:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

कोरबा। होली की रात कलेक्टोरेट के निर्वाचन कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारी रामकुमार सोनकर की मौत के मामले में निर्वाचन विभाग दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करेगा। प्रारम्भिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि मृतक के साथ जिन 2 अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी थी,वे ड्यूटी से नदारद थे । ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी यदि समय पर रामकुमार को हॉस्पिटल पहुंचा देते तो उनकी जान बचाई जा सकती थी।

ये भी पढ़ें- RSS कार्यालय से सुरक्षा हटाए जाने के बाद कमलनाथ सरकार का टू टर्न, न…

कलेक्टर किरण कौशल ने मामले में जांच में आदेश दिए थे । मृतक रामकुमार के साथ कृषि विभाग में तकनीकी सहायक अंजोर कुमार कंवर व आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी शैलेन्द्र कुमार गोड़ उस रात ट्यूटी पर तैनात किए गए थे। इन दोनों कर्मचारियों को नोटिस जारी कर मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया था । दोनों कर्मियों से मिले जवाब के आधार पर यह तय हो गया है कि रामकुमार के अलावा पूरे कलेक्ट्रेट में इन तीन लोगों के अलावा ड्यूटी पर और कोई तैनात नहीं था । उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले से जुड़ी फ़ाइल जिला निर्वाचन अधिकारी को भेज दी है जिसके बाद अब जिला निर्वाचन अधिकारी अब मामले में कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

ये भी पढ़ें- सुबह का भूला 22 साल बाद घर लौटा, जानिए असली चरित्र की फिल्मी पटकथा

बता दें कि मृतक रामकुमार सोनकर मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज में चपरासी थे। 23 मार्च को होली की रात 10 से सुबह 6 की पाली में ड्यूटी पर तैनात थे। ड्यूटी पर उनके साथ 2 और कर्मचारी कृषि विभाग में तकनीकी सहायक अंजोर कुमार कंवर व आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी शैलेन्द्र कुमार गोड़ भी थे। रात 2 बजकर 58 मिनट पर मृतक ने अपने परिजनों को खुद की तबियत बिगड़ने का फोन किया था। मृतक के परिजन जब तक वे वहां पहुंचे वे कुर्सी से नीचे गिरे पड़े थे, हालांकि उनकी सांस चल रही थी। कलेक्टोरेट में उस समय कोई भी मौजूद नहीं था। परिजन उन्हें हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टर ने चेकअप कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में ये बात सामने आई है कि नदारद कर्मचारी यदि मौके पर मौजूद होते तो रामकुमार को सही समय पर इलाज मिल गया होता, तब शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी। आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ जल्द वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।