पीएनबी के एटीएम को चोरों ने बनाया निशाना, पिकअप वाहन से उखाड़ने की कोशिश, धरे गए
पीएनबी के एटीएम को चोरों ने बनाया निशाना, पिकअप वाहन से उखाड़ने की कोशिश, धरे गए
गरियाबंद। हरियाणा से आए लुटेरों के गिरोह ने चोरी के पिकअप वाहन से रस्सी बांधकर ATM को उखाड़ने की कोशिश की। ये सनसनीखेज वारदात गरियाबंद के नेशनल हाइवे में हुई है, जहां के पंजाब नेशनल बैंक के ATM को लुटेरों ने अपना निशाना बनाया।
पढ़ें-छात्रों ने तैयार किया स्मार्ट हेलमेट,अल्कोहल की गंध आई तो बाइक नहीं होगी चालू, चोरी होने पर सेंसर…
पुलिस के मुताबिक वारदात के वक्त ही वहां पुलिस की PCR वैन पहुंच गई। जिसके बाद लुटेरे ATM को छोड़कर पिकअप वाहन से भाग निकले। पुलिस ने पीछा करना शुरू किया और भागते हुए लुटेरों की गाड़ी पैरी नदी में उतरकर फंस गई। एक लुटेरा तो घायल होने की वजह से पकड़ा गया, लेकिन उसके बाकी के साथी भागने में कामयाब हो गए। लुटेरों ने वारदात से पहले पंजाब नेशनल बैंक के ATM में लगे CCTV कैमरे भी निकाल दिए थे। पकड़े गए लुटेरे से बाकी के आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Facebook



