कारोबारी प्रवीण सोमानी अपहरण मामले में फरार आरोपी डॉ आफताब अहमद को पुलिस ने दबोचा, जानिए पूरा मामला…

कारोबारी प्रवीण सोमानी अपहरण मामले में फरार आरोपी डॉ आफताब अहमद को पुलिस ने दबोचा, जानिए पूरा मामला...

  •  
  • Publish Date - April 20, 2020 / 02:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

रायपुर: कारोबारी प्रवीण सोमानी अपहरणकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फरार आरोपी डॉक्टर आफताब अहमद को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर से गिरफ्तार रायपुर ला रही है। बता दें कि मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अपहरण के दौरान प्रवीण सोमानी को इसी डॉक्टर के द्वारा ही बेहोशी की दवा दी जाती थी। वहीं, आरोपी के ही अस्पताल में प्रवीण सोमानी को अपहरण करके रखा गया था।

Read More: CM भूपेश बघेल बोले- 3 दिन में राज्य में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं, जल्द ग्रीन जोन में आएगा छत्तीसगढ़ 

बता दें कि कारोबारी प्रवीण सोमानी 8 जनवरी को धरसींवा क्षेत्र के सिलतरा स्थित अपनी सोमानी प्रोसेसर इस्पात फैक्ट्री से लौटते वक्त अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद व्यवसायी की रेंज रोवर कार उनके ऑफिस के पास लावारिस हालत में मिली थी। हालांकि 14 दिन बाद पुलिस ने सोमानी को उत्तर प्रदेश से छुड़ा लिया था। इस दौरान पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

Read More: राजधानी सहित इन जिलों कंप्लीट लॉक डाउन का निर्देश, इन इलाकों में कर्फ्यू लगाने का भी आदेश