पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घटनास्थल से नक्सली सामान और नगदी बरामद

पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घटनास्थल से नक्सली सामान और नगदी बरामद

पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घटनास्थल से नक्सली सामान और नगदी  बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: May 24, 2021 2:12 pm IST

सुकमा।   पुलिस-नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई है। ऐर्राबोर के कोत्तालेंड्रा इलाके में  मुठभेड़ हुई है।

ये भी पढ़ें: थप्पड़बाज कलेक्टर के बाद डंडे बरसाने वाले TI पर गिरी गाज, कोतवाली थाने से हटाए गए बसंत खलखो

मुठभेड़ के बाद मौके की सर्चिंग में नक्सली सामान बरामद किया गया है। इलाके से नगद 25 हजार रु और  अन्य सामग्री बरामद की गई है।

 ⁠

Read More: हंसी से लोटपोट कर देगी “हंगामा-2”, डिजिटल मंच पर हो रही रिलीज

मौके से एक वायरलेस सेट भी बरामद  किया गया है। SP कन्हैया लाल ध्रुव ने मुठभेड़ की  पुष्टि की है।


लेखक के बारे में