दमोह। राष्ट्रपति राज्य-स्तरीय जनजातीय सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति एवं पर्यटन प्रहलाद सिंह पटेल, केन्द्रीय राज्य मंत्री इस्पात मंत्रालय फग्गन सिंह कुलस्ते, जनजातीय कार्य मंत्री सुमीना सिंह मांडवे और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नर्मद…
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दमोह पहुंचे, राष्ट्रपति कोविंद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से जलहरी हेलीपेड पहुंचे, जहां केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वागत किया।
ये भी पढ़ें- राज्य न्यायिक अकादमी के कार्यक्रम में CJI ने कहा-अच्छे बदलाव जरूरी,…
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दमोह में सिंगौरगढ़ किले के जीर्णोद्धार का भी भूमिपूजन करेंगे।
Reda More: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाना पड़ सकता है भारी, कार्रवाई किए जाने का प्रावधान
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दोपहर को दिल्ली रवाना होंगे ।
Read More: फसलों के अवशेष को जलाने पर होगी कार्रवाई, ‘नरवाई’ न जलाने के लिए किसानों को किया जा रहा है प्रेरित
बता दें कि शनिवार को देश के इतिहास में पहली बार भारत के किसी राष्ट्रपति ने मां नर्मदा की महाआरती में हिस्सा लिया। दरअसल मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान आज रामनाथ कोविंद जबलपुर पहुंचे थे, यहां वे ग्वारीघाट में नर्मदा आरती में शामिल हुए। केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा ये भव्य आयोजन किया गया था, जहां पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने माँ नर्मदा की आरती की।
कार्यक्रम में राष्ट्रपति के अलावा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एस ए बोबड़े, मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद राकेश सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा सहित कई विधायक शामिल हुए। नर्मदा के ग्वारीघाट में विधि विधान से की जाने वाली मां नर्मदा की इस महाआरती में राष्ट्रपति और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी भाव-विभोर नज़र आए।