रेलवे फुटओवरब्रिज हादसा मामला, राज्य सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान, सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर घायलों के स्वस्थ होने की कामना | Railway foot overbridge accident case The state government announced compensation CM Kamal Nath wished the injured to be healthy

रेलवे फुटओवरब्रिज हादसा मामला, राज्य सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान, सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर घायलों के स्वस्थ होने की कामना

रेलवे फुटओवरब्रिज हादसा मामला, राज्य सरकार ने मुआवजे का किया ऐलान, सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर घायलों के स्वस्थ होने की कामना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : February 13, 2020/6:24 am IST

भोपाल। हर दिन की तरह गुरुवार को भी भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ थी, यात्री अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म का रुख कर रहे थे। इसी बीच प्लेटफार्म नंबर 3 पर बने फुट ओवरब्रिज का एक हिस्सा एकाएक गिर गया, साथ में ब्रिज में चल रहे यात्री भी नीचे गिरे।

हादसे के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों, वेंडर और ऑटो चालकों ने घायल यात्रियों को मलबे से बाहर निकाला और उन्हें एक प्रायवेट अस्पताल ले जाया गया। कुछ घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में 8 लोग घायल हैं।

ये भी पढ़ें- 7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, यात्रा भत्ता …

हादसे के बाद मौके पर रेलवे प्रबंधन पंहुचा, SDRF की टीम पंहुची, मलबे को हटाने का काम किया गया। मंत्री पीसी शर्मा मौके पर पंहुचे और उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ के निर्देश हैं कि घायलों को 50-50 हजार रुपए प्रदेश सरकार की तरफ से दिए जाएंगे। साथ ही सरकार ने इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें- दरिंदगी की दर्दनाक दास्तां, 16 साल की लड़की के साथ पिछले 6 माह से 1…

हादसे पर सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि – फुटओवर ब्रिज के एक हिस्से के गिरने से हुआ हादसा बेहद दुःखद है। इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है । घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना है। प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज व हरसंभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">भोपाल रेलवे
स्टेशन पर एक फुटओवर ब्रिज के एक हिस्से के गिरने से हुआ हादसा बेहद
दुःखद।<br>इस हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिली
है।<br>घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से
कामना।<br>प्रशासन को घायलो के समुचित इलाज व हरसंभव मदद के
निर्देश।</p>&mdash; Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath)
<a
href="https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1227830991953154049?ref_src=twsrc%5Etfw">February
13, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>