राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने दिल्ली में केजरीवाल की विजय को बताया मुफ्त की जीत, दावा- छत्तीसगढ़ से ही होगा बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने दिल्ली में केजरीवाल की विजय को बताया मुफ्त की जीत, दावा- छत्तीसगढ़ से ही होगा बीजेपी का नया प्रदेशाध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - February 19, 2020 / 02:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

रायपुर। दिल्ली में भाजपा के विधायक दल के नेता चुनने के लिए भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय को पर्यवेक्षक बनाया गया है । जिस पर सरोज पांडेय ने कहा हमने बहुत प्रयास और मेहनत की है भाजपा का मत प्रतिशत बढ़ा है हम आगे भी बढ़े हैं। वहां की तात्कालिक परिस्थिति के मुताबिक विपक्षी दल शून्य पर था और राजनीतिक समीकरण इस प्रकार के बने की हम सरकार नहीं बना पाए। हमारी अपेक्षा के अनुकूल सीटें नहीं आ पाई, लेकिन जो विधायक हमारे चुनाव जीतकर आए हैं उनसे रायशुमारी के बाद निफैसला करेंगे।

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार के इस फैसले का कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने किया स…

वहीं उन्होंने आप के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल को बधाई अभी वो जो कहेंगे सब हरा हरा दिखाई देगा । थोड़ा समय इंतजार करिए जो लोग राष्ट्रवाद कि बात कर रहे हैं उन्होंने राष्ट्रवाद के मुद्दों पर किस तरह की राजनीति की है पूरे देश ने देखा है। मुफ्त की दी चीजों को जनता ने स्वीकार किया है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में उत्पीड़न के शिकार डेढ़ सौ से अधिक अल्पसंख्यक परिवार प…

छत्तीसगढ़ भाजपा में नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चल रही अटकलों पर पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष चुनना संगठन का फैसला होता है.. जब सरोज पांडेय से मीडिया ने सवाल किया कि क्या प्रदेश अध्यक्ष दुर्ग जिले से होगा तो उन्होंने सधे शब्दों में जवाब देते हुए कहा कि ये तो केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा.. लेकिन प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ का ही होगा।