भगवान राम की शरण में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री, ‘कांग्रेस की जमीन मंदिर को देने का ऐलान’

भगवान राम की शरण में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री, 'कांग्रेस की जमीन मंदिर को देने का ऐलान'

  •  
  • Publish Date - April 13, 2019 / 08:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने और अपनी छवि सुधारने में लगे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अब भगवान राम की शरण में पहुंच गए हैं। दरअसल आज राम नवमी के मौके पर दिग्विजय सिंह सब्जी मंडी स्थित भगवान राम के मंदिर पहुंचे और जहां उन्होने पूजा अर्चना भी की।

ये भी पढ़ें:निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई

इस दौरान मंदिर के सामने जिला कांग्रेस की खाली पड़ी जमीन को दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर के नाम कर दी। दर्शन के बाद उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि ये जमीन राम मंदिर ट्रस्ट को सौंप दी जाएगी। ताकि मंदिर और भक्तों के लिए काम किया जा सके।

ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम ने कहा- प्रदेश में भय, भूख और भ्रष्टाचार का बोलबाला

हलांकि लोकसभा चुनाव के चलते देशभर में आचार संहिता लगी हुई है, ऐसे मौके पर दिग्विजय सिंह का जमीन देने की घोषणा करना कहीं न कहीं सवाला खड़ा करता है, लिहाजा पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि मुकाबले में कोई भी रहे, वे पूरे दमखम और ताकत से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।