BJP कार्यसमिति की बैठक को लेकर बोले रमन सिंह, केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की होगी चर्चा

BJP कार्यसमिति की बैठक को लेकर बोले रमन सिंह, केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 06:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक हो रही है। वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सह-संगठन महामंत्री सौदान सिंह और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मार्गदर्शन में होगी।

Read More News: सीएम- पूर्व मुख्यमंत्री करेंगे धुंआधार प्रचार, PCC चीफ करेंगे ओंकारेश्वर के दर्शन तो CM शिवराज बैंठेगे मौन व्रत पर

बैठक को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मीडिया को जानकारी दी है। रमन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा होगी। वहीं प्रदेश सरकार की असफलता को गांव-गांव तक जाकर बताने की रणनीति बनाएंगे। आगे कहा कि सरकार से कोई भी संतुष्ट नहीं है।

Read More News: उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद, प्रदेश अध्यक्ष करेंगे ताबड़तोड़ प्रचार

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिश ने कहा कि सरकार को घेरने रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में केंद्र की योजनाओं के प्रचार-प्रसार को लेकर बात होगी।

Read More News: उन्होंने देश के लोगों को धोखा दिया : पीडीएम, मरियम नवाज का आरोप-आपसे सवाल करो तो सेना के पीछे छिप जाते हो