नक्सल प्रभावित जिलों में 3 हजार 171 करोड़ की लागत से बनेगी सड़कें, मंत्री ताम्रध्वज साहू ने LWE के तहत दी स्वीकृति | Roads to be built in Naxal affected districts at a cost of 3 thousand 171 crore

नक्सल प्रभावित जिलों में 3 हजार 171 करोड़ की लागत से बनेगी सड़कें, मंत्री ताम्रध्वज साहू ने LWE के तहत दी स्वीकृति

नक्सल प्रभावित जिलों में 3 हजार 171 करोड़ की लागत से बनेगी सड़कें, मंत्री ताम्रध्वज साहू ने LWE के तहत दी स्वीकृति

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : May 6, 2020/9:00 am IST

रायपुर। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित और दुर्गम क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के लिए एलडब्ल्यूई (आर आर पी-1) योजना के तहत 3171 करोड़ रुपए की लागत के 1956 किलोमीटर लंबाई की 54 सड़के (3 पुलों सहित) स्वीकृति प्रदान की गई है।

Read More News: सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी शराब दुकानें ! आधिकारिक पुष्टि नहीं

इनमें से अब तक 2076 करोड़ रुपए की लागत के 1558 किलोमीटर लंबाई की 36 सड़कों (2 पुलों सहित) पूर्ण किया जा चुका है तथा 398 किलोमीटर लंबाई की 18 सड़कें प्रगति पर है।

Read More News: 70 फीसदी महंगी शराब लेकर हम केजरीवाल की मदद करने आए हैं, शराब के लिए लाइन में लगे शख्स 

इस योजना के तहत स्वीकृत कार्यों में सुकमा और बलरामपुर जिले में 10-10, बीजापुर जिले में 9, कांकेर जिले में पांच, सूरजपुर और दंतेवाड़ा जिले में चार-चार, राजनांदगांव, बस्तर और नारायणपुर जिले में तीन-तीन, सरगुजा जिले में दो और कोंडागांव जिले में एक सड़क शामिल है।

Read More News: कायदे से बिकी शराब, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग- सैनिटाइजर का इंतजाम, कई 

 
Flowers