आदिवासी बहुल इलाके में रिया के बनाए हैंड वॉश मॉडल के कायल हुए सचिन तेंदुलकर, ट्विटर अकॉउंट पर शेयर किया बातचीत का वीडियो
आदिवासी बहुल इलाके में रिया के बनाए हैंड वॉश मॉडल के कायल हुए सचिन तेंदुलकर, ट्विटर अकॉउंट पर शेयर किया बातचीत का वीडियो
झाबुआ । आदिवासी बहुल जिले की ग्रामीण लड़की रिया से क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बात की है। सचिन ने रिया के जुगाड़ से बनाए गए हैंडवॉश मॉडल की प्रशंसा भी की। यूनिसेफ के सहयोग से रिया ने लॉकडाउन के दौरान कबाड़ से जुगाड़ कर एक हैंडवाश मॉडल बनाया था, जिसके जरिए ग्रामीण बिना किसी आशंका के अपने हाथ सैनिटाइज कर सकें।
ये भी पढ़ें- हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर टहल रहे थे दो युवक, नहीं सुनाई दी ट्रेन…
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी रिया के प्रयासों को सराहा था। प्लास्टिक की खाली बोतलों और लकड़ी से बने इस हैंडवॉश की सचिन तेंदुलकर से मिली प्रशंसा के बाद रिया की खुशी का ठिकाना नहीं है। रिया रातों रात स्टार सा फील कर रही है। सचिन ने अपने ट्विटर अकॉउंट पर बातचीत का वीडियो भी शेयर किया है, सचिन तेंदुलकर से मिली तारीफ से रिया फूली नहीं समा रही है । सचिन ने बाल दिवस के मौके पर दो प्रतिभाशाली लड़कियों से बात की और उस बातचीत को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया।
ये भी पढ़ें- कूड़ा फेंकने के विवाद में सिपाही, उसकी बहन और मां की हत्या, तमंचा,…
छोटे से गांव उदयगढ़ की रहने वाली रिया सोनी और उनका जुगाड़ से बनाया गया एक प्रोडक्ट सुर्खियां बटोर रहा है। रिया के पिता एक छोटी सी फैक्टरी में नौकरी करते है, अपनी बेटी की उपलब्धि से परिजन बहुत खुश हैं।
Children are the world’s most valuable resource and our best hope for the future.
I had a wonderful time speaking to 2 inspiring girls for #WorldChildrensDay.
Wishing everyone a very happy children’s day. Let’s keep the child inside us alive.@UNICEFROSApic.twitter.com/c6CrC0Fdm0
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 20, 2020

Facebook



