इनकम टैक्स का ब्यौरा न देने वाले प्रोफेसर्स का वेतन रोका गया, 30 प्रतिशत प्रोफेसर ने साझा नहीं की है जानकारी

इनकम टैक्स का ब्यौरा न देने वाले प्रोफेसर्स का वेतन रोका गया, 30 प्रतिशत प्रोफेसर ने साझा नहीं की है जानकारी

  •  
  • Publish Date - February 9, 2020 / 06:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

भोपाल। इनकम टैक्स का ब्यौरा न देने वाले प्रोफेसर्स का वेतन रोका गया है। 5 हजार में से 30% प्रोफेसर्स से विभाग को IT की जानकारी नहीं दी है । ऐसे सभी प्रोफेसर का वेतन रोका गया है।

ये भी पढ़ें- जल्द कर लें पैन कार्ड को अपडेट, लिंक नहीं कराया तो हो जाएगा एक्सपायर

IT का ब्यौरा देने के लिए विभाग दो बार रिमाइंडर दे चुका था। नवनियुक्त 2700 असिस्टेंट प्रोफेसर्स को भी 2 माह का वेतन नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें- सरहद की रक्षा करने वालों को मिलेगा पब्लिक सैल्यूट, टोल प्लाजा पर स्…

जानकारी के मुताबिक आईडी पासवर्ड तैयार नहीं होने से सैलरी जनरेट नहीं हुई है।