गुना में टिड्डी दल का दूसरा हमला, कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा- खतरा टला नहीं है... | Second grasshopper attack in Guna, Agriculture Department officials said - the danger has not averted

गुना में टिड्डी दल का दूसरा हमला, कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा- खतरा टला नहीं है…

गुना में टिड्डी दल का दूसरा हमला, कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा- खतरा टला नहीं है...

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : June 11, 2020/11:06 am IST

गुना। जिले में टिड्डी दल का दूसरा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार 9 जून की रात 2 बजे इसके बमोरी ब्लॉक के पाड़ोन के जंगल में आने की खबर मिली। इसे लेकर कृषि विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं।

Read More News: लॉकडाउन में पैसों की तंगी इसलिए कम पी जा रही शराब, मंत्री लखमा ने सांसद 

अधिकारियों का कहना है कि अभी खतरा टला नहीं है। पाकिस्तान में तबाही मचाते हुए पांच टिड्डी दल राजस्थान में आ चुके हैं या फिर आने को हैं। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि यह दल कहां-कहां जा सकते हैं।

Read More News: पुलिस विभाग में थोक में ट्रांसफर, देखें संपूर्ण सूची

अधिकारियों की माने तो अब तक का यह सबसे बड़ा टिड्डी दल है। इसका इसका फैलाव करीब 7 किमी में है। गुना के बाद सुबह से यह पूरे दिन मूवमेंट करते हुए अशोकनगर पहुंच गया।

Read More News: नगर निगम जोन अध्यक्षों का चुनाव, जोन- 2 से कांग्रेस के बंटी होरा निर्विरोध चुने गए, जोन -3 में