कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुंदरलाल तिवारी का निधन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुंदरलाल तिवारी का निधन
रीवा। कांग्रेस के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता सुंदरलाल तिवारी का हार्ट अटैक के बाद उनका निधन हो गया है। हार्ट अटैक के बाद उन्हें इलाज के लिए फौरन अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वे विधायक और सांसद रह चुके हैं। उनके निधन की खबर मिलने के बाद समर्थकों में शोक की लहर छा गई है। सुंदरलाल तिवारी मध्यप्रदेश में सफेद शेर के नाम से मशहूर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी के बेटे थे।
सुंदरलाल तिवारी रीवा से सांसद रह चुके हैं, इसके साथ ही 2013 में विधायक निर्वाचित हुए थे। जबकि पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें गुढ़ सीट से हार का मुंह देखना पड़ा था

Facebook



