'राज्यपाल के अभिभाषण से पहले कराएंगे फ्लोर टेस्ट, अल्पमत वाली सरकार कैसे बुला सकती है सत्र' | 'Floor test will be conducted before the Governor's address, how can the minority government call the session'

‘राज्यपाल के अभिभाषण से पहले कराएंगे फ्लोर टेस्ट, अल्पमत वाली सरकार कैसे बुला सकती है सत्र’

'राज्यपाल के अभिभाषण से पहले कराएंगे फ्लोर टेस्ट, अल्पमत वाली सरकार कैसे बुला सकती है सत्र'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : March 12, 2020/8:15 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल के अभिभाषण से पहले फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है। शिवराज ने सवाल उठाए हैं कि अल्पमत की सरकार कैसे राज्यपाल का अभिभाषण करा सकती है।

पढ़ें- सरकार पर संकट अपनी अंतरकलह से, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ने बीजेपी विधायकों को बता..

पूर्व सीएम ने बयान दिया है कि ये सच्चाई है कि कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार अल्पमत में हैं। ऐसे में सरकार सत्र नहीं बुला सकती और न ही राज्यपाल का अभिभाषण करा सकती है। अभिभाषण से पहले भाजपा फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है।

पढ़ें- सिंधिया ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, राज्यसभा के लिए पर्चा ..

बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 22 कांग्रेस विधायकों ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। विधायकों के इस्तीफे के बाद सरकार अल्पमत में आ गई है।

पढ़ें- सचिन पायलट ने सिंधिया की विदाई को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, ट्वीट कर का…

228 सीटों में 22 विधायकों के बाद 106 शेष बचे हैं। ऐसे में बहुमत के लिए 104 विधायकों की आवश्यकता होगी। भाजपा के पास पहले ही 107 विधायक हैं।