गदा यात्रा के माध्यम से दिखाई सामाजिक एकता, 25 फीट लंबी गदा बनी आकर्षण का केंद्र

गदा यात्रा के माध्यम से दिखाई सामाजिक एकता, 25 फीट लंबी गदा बनी आकर्षण का केंद्र

गदा यात्रा के माध्यम से दिखाई सामाजिक एकता, 25 फीट लंबी गदा बनी आकर्षण का केंद्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: March 31, 2019 12:07 pm IST

जबलपुर । शहर में हिंदू सेवा परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर एक विशाल गदा यात्रा का आयोजन किया गया। गदा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस यात्रा में करीब 25 फीट लंबी गदा रखी गई थी जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। धार्मिक यात्रा के आयोजन का मकसद समाज में एकता और अखंडता को प्रदर्शित करना था। इस मौके पर धार्मिक यात्रा में शामिल होने पहुंचे कश्मीरी नेता सुशील पंडित ने पीडीपी नेता महबूबा मुफ़्ती को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा।

ये भी पढ़ें- अमेठी के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी,…

सुशील पंडित ने कहा कि धारा 370 और धारा 35 ए पर सरकार के कदम उठाने को लेकर महबूबा मुफ़्ती देश से कश्मीर का रिश्ता ख़त्म करने की बात कहती है। जिससे साफ़ नजर आता है कि महबूबा मुफ़्ती अब खुले तौर पर आतंकवाद के समर्थन में आ गई हैं। सुशील पंडित के मुताबिक महबूबा मुप्ती जो पहले संकोच करती थी,अब वो भी छोड़ दिया है। सुशील पंडित का कहना है कि अब भारत सरकार और देश के जनमानस को देखना और समझना होगा । गदा यात्रा में शामिल हुए हिंदूवादी नेता सुरेश चव्हाण ने कहा कि जब तक हिंदू आपस में बंटा रहेगा, तब तक वर्ग विशेष के लोग उन पर हावी होते रहेंगे।

 ⁠


लेखक के बारे में