कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर सामाजिक न्याय मंत्री ने कसा तंज, कहा- ईश्वर भी हरेक को संतुष्ट नहीं कर सकता

कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर सामाजिक न्याय मंत्री ने कसा तंज, कहा- ईश्वर भी हरेक को संतुष्ट नहीं कर सकता

कांग्रेस नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर सामाजिक न्याय मंत्री ने कसा तंज, कहा- ईश्वर भी हरेक को संतुष्ट नहीं कर सकता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: March 1, 2020 9:34 am IST

जबलपुर । कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, सीधी में एक तरफ जहां अजय सिंह राहुल ने अपना दर्द बयां किया तो वहीं अजय सिंह राहुल पर भी कांग्रेस के बाकी नेताओं ने निशाना साधना शुरू कर दिया है। जबलपुर में सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया का कहना है कि अजय सिंह राहुल का दर्द अजय सिंह राहुल ही बयां कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में CAA को लेकर छिड़ी जंग, ‘सांप्रदायिक’ कहने प…

मंत्री लखन घनघोरिया ने तंज कसते हुए कहा ईश्वर सबका है किसी को गरीब तो किसी को अमीर बनाता है। ईश्वर भी किसी को संतुष्ट नहीं कर सकता है। मंत्री घनघोरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ सभी को साथ लेकर चल रहे हैं । अपने जन्मदिन के मौके पर सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया नेत्रहीन कन्या छात्रावास में पहुंचे । यहां उन्होंने छात्राओं से मुलाकात की। इस मौके पर कन्याओं ने सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया को जन्मदिन की बधाइयां दी।

 ⁠

ये भी पढ़ें- अंकित शर्मा के शरीर पर चाकू से किए गए थे अनगिनत वार, हत्या का केस द…

लखन घनघोरिया का कहना है कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार दिव्यांग जनों को समर्थ बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मध्य प्रदेश में जितने भी छात्रावास किराए के मकान में चल रहे हैं उन्हें जल्द ही नए भवनों में शिफ्ट किया जा रहा है । इसके साथ ही दिव्यांग जनों को हर संभव मदद दी जाएगी।


लेखक के बारे में