पास्को एक्ट के मामले में लापरवाही, SP ने थाना प्रभारी सहित प्रधान आरक्षक को किया निलंबित

पास्को एक्ट के मामले में लापरवाही, SP ने थाना प्रभारी सहित प्रधान आरक्षक को किया निलंबित

  •  
  • Publish Date - November 2, 2020 / 01:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

शहडोल। पास्को एक्ट के तहत मामले में लापरवाही बरतने पर एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। SP अवधेश कुमार गोस्वामी थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है। इधर कार्रवाई से थाने के अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।

Read More News: BJP प्रत्याशी पर शराब बांटने का आरोप, वीडियो बना रहे ग्रामीण की समर्थकों ने की पिटाई

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी देवलोंद जालम सिंह और आरक्षक कमलेश के खिलाफ पास्को एक्ट में लापरवाही के बारे में पता चला था। इसकी पुष्टि होने के बाद निलंबन की कार्रवाई की है।

Read More News: मध्यप्रदेश की 28 और छत्तीसगढ़ की मरवाही सीट पर कल डाले जाएंगे वोट, डोर-टू-डोर प्रचार में जुटी पार्टियां, चुनाव आयोग ने भी पूरी की तैयारी

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बढ़ते अपराध के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने पर भी तुरंत कार्रवाई के आदेश है। इस बीच एसपी ने तुरंत कार्रवाई की है।

Read More News: पूर्व सीएम कमलनाथ के चुनाव प्रचार पर लगी रोक पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, चुनाव आयोग ने स्टार प्रचारक के तौर पर लगाई है रोक