Pendra Fraud News: पेंड्रा में बाप और बेटी की करतूत.. फ़िल्मी अंदाज में बुजुर्ग महिला से कर डाली 5 लाख रुपये की ठगी.. पढ़ें पूरी खबर

Pendra Latest Fraud News: इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आरोपी पिता-पुत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है तथा बैंक स्टेटमेंट और दस्तावेजों के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

  • Reported By: Sharad Agrawal

    ,
  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 02:20 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 02:20 PM IST

Pendra Latest Fraud News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • बाप-बेटी ने बुजुर्ग महिला से की ठगी
  • ग्रेच्युटी के 5 लाख रुपये निकाले
  • IPC 420 के तहत FIR दर्ज

Pendra Latest Fraud News: जीपीएम: मरवाही के ग्राम पथर्री निवासी 59 वर्षीय तिजाना बाई गोंड ने अपने बैंक खाते से 5 लाख रुपये की ग्रेच्युटी राशि धोखाधड़ी से निकाले जाने का आरोप पड़ोसी बाप-बेटी सोनू प्रजापति और उसकी बेटी अनीता पर लगाया है।

धोखे से लगवाया कागजात में अंगूठा

तिजाना बाई के अनुसार, उनके दिवंगत पति ठाकुरराम एसईसीएल झिरिया ईजी माइंस में कार्यरत थे। पति की मृत्यु के बाद कोल कंपनी द्वारा ग्रेच्युटी की राशि उनके भारतीय स्टेट बैंक, बिजुरी शाखा (मध्यप्रदेश) स्थित खाते में जमा की गई थी। आरोप है कि दोनों ने विश्वास में लेकर कागजात पर अंगूठा लगवाया और खाते से पूरी राशि निकाल ली।

Pendra Latest Fraud News: बाद में बैंक पहुंचने पर तिजाना बाई को पता चला कि उनके खाते से करीब 5 लाख रुपये की निकासी हो चुकी है। पीड़िता ने इस संबंध में थाना मरवाही में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और राशि वापस दिलाने की मांग की।

दोनों के खिलाफ 420 के तहत एफआईआर दर्ज

इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में आरोपी पिता-पुत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है तथा बैंक स्टेटमेंट और दस्तावेजों के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. पेंड्रा ठगी मामला किससे जुड़ा है?

यह मामला बुजुर्ग महिला से 5 लाख रुपये की ग्रेच्युटी ठगी से जुड़ा है

Q2. आरोपियों पर कौन-सी धाराएं लगाई गई हैं?

आरोपी बाप-बेटी पर IPC की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है

Q3. पुलिस आगे क्या कार्रवाई कर रही है?

बैंक स्टेटमेंट, दस्तावेजों की जांच कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है