CBSE बोर्ड की स्थगित परीक्षाओं को लेकर खास इंतजाम, परीक्षा केंद्रों में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिलेगा प्रवेश

CBSE बोर्ड की स्थगित परीक्षाओं को लेकर खास इंतजाम, परीक्षा केंद्रों में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिलेगा प्रवेश

CBSE बोर्ड की स्थगित परीक्षाओं को लेकर खास इंतजाम, परीक्षा केंद्रों में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिलेगा प्रवेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: June 23, 2020 3:09 am IST

रायपुर। 10वीं और 12वीं की स्थगित परीक्षाओं को लेकर CBSE की ओर से खास इंतजाम किए जाएंगे। छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों में सबसे पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। .वहीं, जिन परीक्षार्थियों को सर्दी जुकाम होगा उनके लिए परीक्षा केंद्र में अलग से परीक्षा देनी की व्यवस्था रहेगी।

ये भी पढ़ें – पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर कसा तंज, भ्रामक प्रच…

खास बात ये है कि CBSE की परीक्षाएं कोरोना के चलते होम सेंटर पर ही आयोजित की जा रही हैं। इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन के छात्रों के लिए भी केंद्र में अलग से बंदोबस्त किया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ में भी अभिभावकों से जानकारी ली जा रही है।

 ⁠

ये भी पढ़ें – देश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14 हजार 821 नए मरीज मिले, 445…

वहीं सीबीएसई 10वीं व 12वीं के बचे हुए पेपर्स की परीक्षा के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा रही है। लॉकडाउन से पहले देशभर में 3000 केंद्रों पर परीक्षा संचालित हो रही थी। अब ये परीक्षाएं 15 हजार केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। यानी परीक्षा केंद्रों की संख्या पांच गुना तक बढ़ा दी गई है। कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ध्यान रखते हुए ये निर्णय लिया गया है। ऐसी जानकारी दी गई थी कि पहले जहां एक क्लास में 60 स्टूडेंट्स को बैठाया जाता था, वहां अब अधिकतम 24 ही होंगे।


लेखक के बारे में